Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सरकार ने रात का कर्फ्यू हटाया, इंदौर पर फैसला आपदा प्रबंधन समूह करेगा

 

फाइल फोटो
  • नए साल पर देर रात तक होंगे खजराना गणेश के दर्शन
  • भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में रात 10 से सुबह छह बजे तक लगा कर्फ्यू हटा लिया गया है। इन जिलों में कोरोना के मामलों में पिछले दिनों आई कमी को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। हालांकि इस आदेश के संदर्भ में जिला प्रशासन को निर्णय करना है। उसके बाद ही होटल, रेस्त्रां व अन्य व्यावसायिक संस्थान देर रात तक खोले जा सकेंगे।

    मामले में कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इस बारे में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में बात करके निर्णय करेंगे, तब तक वर्तमान गाइडलाइन (जो रात 10 बजे तक की है) जारी रहेगी।

    न्यू ईयर के आयोजनों के संबंध में भी अब तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। आयोजनों की मंजूरी के आवेदन प्रशासन के पास लंबित रखे हैं। हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नए साल में श्रद्धालु देर रात तक खजराना गणेश के दर्शन कर सकेंगे। प्रोटोकाॅल का पालन करना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ