कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में सी.एम. हेल्पलाईन के प्रकरणों के संबंध में बैठक प्रशासनिक संकुल में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, समस्त अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी एवं अन्य जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
समीक्षा में पाया गया कि समाधान ऑनलाईन के तहत कुल 153 शिकायतें लम्बित हैं। जिसमें किसान क्रेडिट कार्ड-सहकारिता की एक, एस.पी. ऑफिस की 32, भू-अर्जन संबंधी 14 प्रकरण लंबे समय से लम्बित पाये गये। भू-अर्जन के प्रकरणों में समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि वे मुआवजा से संबंधित प्रकरणों को समाधान ऑनलाईन होने से पूर्व निराकरण करायें। लीड बैंक और संस्थागत वित्त के 46 प्रकरणों की समीक्षा की गई। लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया गया कि सभी बैंकों से समन्वय कर प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करें। नगर पालिका/नगर परिषद/अन्य नगरीय निकाय सहित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे उक्त शिकायतों को एक-एक कर देखें तथा शिकायतकर्ता से संपर्क कर निराकरण करायें।
0 टिप्पणियाँ