Header Ads Widget

Responsive Advertisement

उद्यानिकी विभाग ने किसानों को मावठे से बचाव के बताये उपाय

 

इंदौर 12 दिसम्बर 2020

      इंदौर हुई असामयिक बरसात एवं भविष्य में बरसात (मावठा) की संभावना को देखते हुए मावठे से उद्यानिकी फसलों को नुकसान से बचाव हेतु उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों से सावधानियां बरतने हेतु सुझाव दिये गये हैं।

      उप संचालक उद्यानिकी श्री टी.सी. वास्केल ने किसानों से अपील की है कि खेतों में पानी के निकास हेतु उपयुक्त नाली बनाई जायेजिससे असामयिक बारिश के पानी से फसलों को नुकसान न पहुंच सके। बारिश पश्चात थायो यूरिया की 500 ग्राम मात्रा का एक हजार लीटर में घोल बनाकर 15-15 दिनों के अन्तराल पर छिड़काव करें। 8 से 10 किग्रा सल्फर पावडर का प्रति एकड़ बुरकाव करें। घुलनशील सल्फर तीन लीटर पानी में घोल पानी में छिड़काव करना पाले के विरुद्ध कारगर पाया गयायह कार्य बारिश रुकने के पश्चात किया जाये।

      उप संचालक उद्यानिकी श्री टी.सी. वास्केल ने किसानों से यह भी अपील की है कि रात्रि में विशेषकर तीसरे और चौथे पहर में खेत की मेड़ों पर कचरा तथा खरपतवार जलाकर धुआं करेंजिससे धुएं की परत फसलों पर आच्छादित हो जायेगीजिससे तापमान के असर को नियंत्रित कर फसलों को बारिश अथवा पाले से सुरक्षित रखा जा सकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ