ऑडिटोरियम कलेक्ट्रोरेट इन्दौर में आज नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के साथ-साथ काउंसलरों एवं नशामुक्ति के क्षेत्र कार्य करने वाली संस्थाओं के साथ वरिष्ठ नागरिक परामर्श केन्द्र इन्दौर के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा भाग लिया गया। कार्यशाला का प्रस्तुतीकरण आत्म प्रकाश फाउण्डेंशन एवं प्रदेश स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्था अंकुर नशामुक्ति एवं पुर्नवास केन्द्र इन्दौर द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसका शुभारंभ अपर कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डॉ. सी.एल.पासी एवं नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्यकर सभी संस्थाएं उपस्थित थीं।
0 टिप्पणियाँ