- 2019 में देश का बेस्ट सोटो चुना गया सेंटर अफसरों की मनमानी से छिन गया
अंगदान में नंबर वन होने के बाद भी सोटो (स्टेट आर्गन टिशू एंड ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन) छीनकर भोपाल शिफ्ट करने के विरोध में शहर लामबंद हो गया है। मंगलवार को कमिश्नर डॉ. पवनकुमार शर्मा ने मामले की फाइल बुलाकर अफसरों की मीटिंग की। आईएमए सहित अंगदान से जुड़े संगठनों ने सांसद को ज्ञापन देकर इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। सांसद शंकर लालवानी ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी। आईएमए के डॉ. संजय लोंढे बोले कि सोटो किसी अधिकारी की बपौती नहीं है। मुस्कान ग्रुप के संदीपन आर्य ने कहा कि शहर को 2019 में देश का बेस्ट सोटो अवाॅर्ड मिल चुका है, उसके बाद यह शिफ्टिंग गलत है।
मुख्यमंत्री जी! इंदौर के साथ न्याय होगा
सांसद लालवानी ने सीएम को पत्र में लिखा है कि “ मुख्यमंत्री जी ! इंदौर आपके सपनों का शहर है। इसके विकास में आपने कोई कसर नहीं छोड़ी। उम्मीद है कि इंदौर के साथ न्याय होगा। अंगदान के क्षेत्र में प्रशासन और संस्थाओं ने बहुत काम किया है। सांसद बुधवार को इस मामले में संभागायुक्त व अन्य अफसरों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे।
एपीआई पार्क, मेडिकल व कृषि यूनिवर्सिटी भी छीनी
इंदौर के बजाय अन्य जगह जरूरी संस्थान शिफ्ट करने का यह पहला मामला नहीं है। केंद्र ने एक महीने पहले हजार हेक्टेयर में दवाओं का कच्चा माल बनाने एपीआई (एक्टिव फार्मास्यूटिकल इन्ग्रेडिएंट) पार्क का प्रस्ताव मांगा था। पीथमपुर बड़ा फार्मा हब है। कंपनियों ने यहां प्लांट डालने की सहमति भी दी थी, लेकिन सरकार ने इसका प्रस्ताव बाबई (होशंगाबाद) के लिए तैयार कर दिया।
- मेडिकल व कृषि यूनिवर्सिटी- इंदौर व आसपास सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी जबलपुर में बनाई। कृषि यूनिवर्सिटी में भी यही हुआ।
- आईआईआईटी- यह पहले इंदौर में प्रस्तावित था लेकिन सब इंदौर में ही बनाओगे क्या, कहते हुए रोक दिया गया।
0 टिप्पणियाँ