इंदौर 16 दिसम्बर, 2020
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एक विधिक प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है। विधिक प्रकोष्ठ की स्थापना का उद्देश्य अनावश्यक शिकायत एवं मुकदमेबाजी में कमी, परीक्षार्थी की शंका का समाधान एवं पूर्ण संतुष्टि तथा धन एवं समय के अपव्यय को रोकना है। यह विधिक प्रकोष्ठ एक सूचना केन्द्र के रूप में कार्य करेगा और आयोग के विरूद्ध सीधे मुकदमेबाजी करने वाले आवेदकों को एक ऐसी फोरम मिलेगी, जिसमें उनकी अधिकांश शंकाओं का प्रारंभिक स्तर पर ही निराकरण हो जायेगा। विधिक प्रकोष्ठ के गठन से आवेदक न्यायालयीन प्रक्रिया का कम से कम सहारा लेंगे और आयोजित हो चुकी परीक्षाओं के व्यवधानों में कमी आयेगी। यह प्रकोष्ठ तीन सदस्यीय होगा। प्रकोष्ठ में जस्टिस आई.एस. श्रीवास्तव, से.नि. उच्च न्यायालय न्यायाधीश, अध्यक्ष एवं श्रीमती रेनु पंत, से.नि. आई.ए.एस. को सदस्य नियुक्त किया गया है। प्रकोष्ठ में प्रकरणों की स्थिति के अनुसार तीसरे सदस्य की नियुक्ति शीघ्र ही की जायेगी।
भविष्य में शासकीय सेवाओं के माध्यम से अपना कैरियर बना रहे युवाओं के मध्य यह फोरम पारदर्शिता के साथ एक ऐसा प्लेटफॉर्म भी बन सकेगा जिसके माध्यम से वे अपनी तमाम शंकाओं का बेहतर समाधान तो पाएंगे ही साथ ही निर्मूल अफवाहों पर भी सक्षम प्रशासनिक लगाम लग सकेगी। आयोग की इस सार्थक पहल को विभिन्न वर्ग के लोगों की सराहना प्राप्त हो रही है।
0 टिप्पणियाँ