Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर:कलेक्टर द्वारा जिला टास्क फोर्स समिति गठित

             मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इंदौर जिले में कोविड-19 वैक्सीन की विभिन्न गतिविधियों के सुगम क्रियान्वयन हेतु अभियान पूर्व तैयारियों की समीक्षा तथा कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण की समस्त प्रक्रिया का समग्र प्रबंधन करने की दृष्टि से जिला टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर स्वयं इस समिति के अध्यक्ष होंगे।

            जिला टास्क फोर्स समिति में प्रभारी एसपी मुख्यालय श्री विजय खत्रीमुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चन्द्रएडीएम श्री अजयदेव शर्मामहाप्रबंधक विद्युत श्री संतोष टैगोरडीन एमजीएम मेडिकल कॉलेज डॉ. संजय दीक्षितडीन दन्त चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. देशराज जैनसमस्त एसडीएमजिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी डॉ. सी.एल. पासीजिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र मकवानीशहरी विकास एवं आवास अधिकारी श्री प्रवीण उपाध्यायखेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री जोसेफ बख्सलासंयुक्त संचालक जनसम्पर्क डॉ. आर.आर. पटेलसंयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती सुचिता तिर्कीअल्पसंख्यक विभाग अधिकारी श्री सुमित रघुवंशीरेल विभाग की डॉ. सौम्याश्रम विभाग से श्री प्रभात दुबेउप संचालक खनिज श्री के.के. रायखेरेआदिम जाति कल्याण विभाग के श्री बृजकांत शुक्लाएनसीसी कमाण्डर श्री हिरेन्द्र रमेश देसाईनेहरू युवा केन्द्र संगठन की श्रीमती तारा पारगीएनएसएस के डॉ. प्रकाश गड़वालकंटोनमेंट बोर्ड के डॉ. जयदीप लोचामग्रामीण विकास के श्री मनोज श्रीवास्तवआयुष विभाग के डॉ. राकेश गुप्ताकार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री आर.के. जोशीपीएचई के श्री सुनील उड़ियाफूड कंट्रोलर श्री आर.सी. मीणापशुपालन विभाग के श्री प्रमोद शर्माएड्स कंट्रोल सोसायटी की डीटीओ डॉ. राहुल श्रीवास्तवइंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डॉ. शिवाजीराव होलकरअरविन्दो मेडिकल कॉलेज के श्री राजीव सिंगसमस्त नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्यआईएमए के डॉ. सतीश जोशीआईएपी डॉ. अशोक शर्मारोटरी क्लब के डॉ. रमेश तिवारीलायन्स क्लब के डॉ. मुरली अरोराजिला स्तरीय पार्टनर्स एजेंसी के डॉ. सुधीर सोनी और श्री मौसम जायसवालनर्सिंग होम एसोसिएशन के डॉ. विनोद अरोराकर्मचारी राज्य बीमा निगम के डॉ. प्रमोद जैन तथा एयरपोर्ट अधिकारी श्री अमोल ठाकुर को सदस्य बनाया गया है। नोडल जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरूण गुप्ता को समिति का सदस्य सचिव तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गडरिया को संयोजक बनाया गया है। सभी समिति सदस्यों को समय-समय पर आयोजित होने वाली जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ