इंदौर 15 दिसम्बर, 2020
संचालक पेंशन श्री नितिन नांदगावकर ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी विभाग पेंशन प्रकरण तीन माह पूर्व पेंशन कार्यालय अवश्य भेजें। प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण जरूरी है। रिटायर हो रहे अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वत्वों का भुगतान समय-सीमा में होना जरूरी है। पेंशन की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन सम्पन्न की जाये तथा ऑनलाइन भुगतान किया जाये। सरकारी आवास खाली करवाने, नोड्यूज और रिकवरी का ध्यान रखा जाये।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने पेंशन के लिये विशेष मुहिम चलाने के लिये कहा है। उन्होंने अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर को इस काम के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया। पेंशन मामले में किसी तरह की हीलाहवाली, कोताही और लालफीताशाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। अधिकारी और कर्मचारी अपनी कार्य क्षमता बढ़ायें और कोई भी प्रकरण पेंशन कार्यालय में लंबित नहीं रहना चाहिये।
इस अवसर पर जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों के अलावा संयुक्त संचालक पेंशन श्री ओमप्रकाश बागड़ी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ