अपर कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा, आईटीआई और रोजगार विभाग के अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि जिला मुख्यालय पर शीघ्र ही रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा, जिसमें जिले के बेरोजगारों रोजगार के अवसर मिल सके। कई निजी कंपनियों द्वारा बेरोजगारों को रोजगार देने का ऑफर दिया गया है। बैठक में आईटीआई प्राचार्य ने बताया कि सामान्य आईटीआई और महिला पोलोटेकनिक में विद्यार्थियों का कैम्पस से शत- प्रतिशत प्लेसमेंट हो जाता है। जिले में रोजगार मेले की तैयारी जोरो से चल रही है। जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। रोजगार मेले की तिथि और स्थान कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा शीघ्र तय किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ