इंदौर 11 दिसम्बर, 2020
देशवासियों की सौर ऊर्जा के प्रति गलत फहमियां दूर करना होगी तथा ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करना होगा, क्योंकि विद्युत उत्पादन इकाईयों से निकलने वाली कार्बन डाई ऑक्साइड से वातावरण का तापमान ग्रीन हाउस प्रभाव के कारण लगातार बढ़ रहा है। यदि इसी गति से वातावरण का तापमान बढ़ता रहा और ग्लोबल वार्मिंग की यह प्रक्रिया चलती रही तो आने वाले वर्षो में ध्रुवों की बर्फ पिघलेगी और समुद्र तथा नदियों का जल स्तर बढ़ेगा। इससे मानव सभ्यता खतरे में पड़ जायेगी। अतः आज आवश्यकता है कि हम सौर ऊर्जा को अपनायें और आने वाली पीढि़यों के बेहतर भविष्य को बचाएं। लोगों को जागरूक करने में मीडिया की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। यह बात सोलर मेन ऑफ इंडिया डॉ. चेतन सिंह सोलंकी ने इंदौर संभाग के खण्डवा में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से कही।
इस अवसर पर कलेक्टर खण्डवा श्री अनय द्विवेदी व प्रमुख मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि डॉ. सोलंकी को मध्यप्रदेश सरकार ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में ब्राण्ड एम्बेसेडर के रूप में नियुक्त किया है। डॉ. सोलंकी वर्ष 2030 तक सोलर वेन से देश व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को सौर ऊर्जा के उपयोग के प्रति प्रेरित करेंगे। सोलर मेन ऑफ इंडिया डॉ. सोलंकी ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि वे लोगों को ऊर्जा स्वराज के प्रति प्रेरित करते है। ऊर्जा स्वराज अभियान तभी सफल माना जायेगा, जबकि हर गांव, हर शहर में सोलर बिजली उत्पादन की अलग-अलग इकाईयां स्थापित हो। उन्होंने कहा कि आज के युग में एयर कंडिशनर रेफ्रिजरेटर आदि के उपयोग से वातावरण का तापमान बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मनुष्य प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन कर वातावरण को प्रदूषित कर रहा है तथा प्रकृति के संतुलन को बिगाड़ रहा है। आज हमारी आय जिस दर से बढ़ती जा रही है हम संसाधनों का दुरूपयोग कर प्रदूषण भी उसी दर से बढ़ाते जा रहे है। डॉ. सोलंकी ने बताया कि वे आईआईटी मुम्बई में प्रोफेसर है तथा सोलर एनर्जी विषय में पीएचडी की है, इस विषय पर अनेकों पुस्तकें लिखी है। उन्होंने बताया कि वे अगले 11 वर्षो तक ऊर्जा स्वराज यात्रा के तहत सोलर एनर्जी वेन में लगातार यात्रा कर नागरिकों को कार्बन उत्सर्जन कम से कम करने तथा सौर ऊर्जा के उपयोग के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि वे अपनी यात्रा के दौरान भोपाल, विदिशा, इंदौर, खरगोन होते हुए खण्डवा आयें है तथा अगला पडाव हरदा जिले में होगा। डॉ. सोलंकी ने बताया कि वे देश के विभिन्न भागों में जाकर सभी को सौर ऊर्जा का उपयोग कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेंगे।
0 टिप्पणियाँ