- कांग्रेस के साथ ही सपा और बसपा के विधायकों ने भी की मुलाकात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वन-टृ-वन चर्चा में विधायकों से पूछा कि कहीं कोई अधिकारी काम तो नहीं अटका रहा। चर्चा मुख्य रूप से आगामी निकाय चुनाव पर केंद्रित रही। सीएम ने भाजपा विधायकों से निकाय चुनाव के पहले प्रदेश सरकार के विकास कार्यों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए कहा। सपा-बसपा व कांग्रेस के विधायक भी उनसे मिले।
सीएम ने विधायकों से कहा कि निकाय चुनाव में महापौर व अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी विधायकों की है। उन्होंने पूछा कि आपके क्षेत्र में क्या स्थिति है। किसी तरह की प्रशासनिक दिक्कत तो नहीं आ रही। उनसे 40 से ज्यादा विधायक मिले। केदारनाथ शुक्ला ने पंचायतों के परिसीमन पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पिछली सरकार ने इसमें गड़बड़ी की है। इसे फिर कराया जाए या पूर्ववत रखा जाए। गिरीश गौतम से पूछा कि क्षेत्र के लिए और क्या किया जा सकता है।
निकाय चुनाव की क्या तैयारी है। दिनेश राय मुनमुन ने सिवनी में मेडिकल कॉलेज का काम शुरू नहीं होने की बात कही, तो सीएम ने तत्काल एसीएस मोहम्मद सुलेमान को फोन लगाया और कहा कि इस बारे में अंतिम डेटलाइन बताएं। बताया गया कि पिछली सरकार ने प्रस्ताव रोक दिया था, अब पूरी तैयारी है।
जनवरी के पहले सप्ताह में टेंडर हो जाएंगे। यशपाल सिंह सिसोदिया से पूछा कि काम को लेकर जनता की क्या राय है। प्रशासनिक फीडबैक भी लिया। कोरोना काल में क्षेत्र में दिए गए पैसे के बारे में भी चर्चा हुई। समाजवादी पार्टी के राजेश शुक्ला ने क्षेत्र में बिजली-पानी की व्यवस्था के लिए आग्रह किया, तो शिवराज सिंह ने आश्वासन दिया कि सभी काम होंगे।
अजय विश्नोई से मुलाकात के दौरान दोनों ने पुराने दिनों को याद किया। मुख्यमंत्री से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, अशोक रोहाणी, नीना वर्मा, मनीषा सिंह, ठाकुरदास नागवंशी, दिलीप परिहार, दिव्यराज सिंह, सूबेदार सिंह राजौधा, रामलल्लू वैश्य, महेश राय, सुदेश राय, पांचीलाल मेड़ा, कुंवर सिंह टेकाम, संजीव सिंह आदि से भी चर्चा की।
मेचिंग ग्रांट मिले तो बड़ी योजनाओं की हो जाए शुरुआत
बरगी से कांग्रेस के विधायक संजय यादव ने भी सीएम चौहान से मुलाकात की। यादव ने उनसे कहा कि विधानसभा क्षेत्र की कई योजनाएं इसलिए शुरू नहीं हो पा रही, क्योंकि केंद्र सरकार से तो मंजूरी मिल गई है, लेकिन राज्य सरकार मेचिंग ग्रांट नहीं मिला पा रही है। यादव ने बरगी चरगवां क्षेत्र के लिए सिंचाई योजना लागू करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि उनकी मांगों का परीक्षण करवाकर पूरा किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ