Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के लिये अतिरिक्त दायित्व निर्धारित

       कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रगति देने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को पूर्व में सौंपे गये कार्यों के अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण कार्यों का दायित्व सौंपते हुए नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस संबंध में जारी आदेशानुसार अपर कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माणमुख्यमंत्री किसान सम्मान योजनाप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में छूटे हुए हितग्राहियों को जोड़नाप्रधानमंत्री मातृवन्दना योजनालाडली लक्ष्मी योजनालोक परिसंपत्ति प्रबंधन पोर्टल पर परिसंपत्ति की जानकारी अद्यतन करने का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

      इसी तरह अपर कलेक्टर श्री पवन जैन को सी.एम. हेल्पलाइनसमाधान संबंधी जानकारीभू-अर्जन के प्रकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अपर कलेक्टर श्री हिमान्शु चन्द्र को स्व-सहायता समूहों का सशक्तिकरण (जिला पंचायत)नगर निगममहिला बाल विकासरोजगार मेला यूनिटी पोर्टलएग्रीकल्चरइन्फास्ट्रक्चर फण्ड एवं नाबार्ड द्वारा दिये जाने वाले साफ्टलोन के तहत आलूप्याजमटरलहसुनगेंहूँ आदि से उत्पादों का वेल्यू एडिशन एवं पूर्ण वेल्यू चेन का डी.पी.आर. केन्द्र सरकार के कन्सलटेंट से तैयार करवानाजिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों में अनुपयोगी राशि के संबंध में की जाने वाली कार्यवाहीपथ विक्रेता उत्थान योजना शहरी एवं ग्रामीण दोनों नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करनाआयुष्मान निरामयम योजनाप्रसूति सहायता योजनाकृषकों को खाद्यबीजकीटनाशक आदि की संपूर्ण व्यवस्था का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

      इसी प्रकार अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर को नवीन पात्रता पर्ची धारी हितग्राहियों को शत-प्रतिशत खाद्यान्न वितरण एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था को दुरुस्त रखनायूरिया खाद में मिलावटअवैध मायनिंगसभी पात्र किसानोंसमस्त पशु पालकों को एवं मछली पालन करने वालों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराकर उन्हें अपर कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल के सहयोग से प्रधानमंत्रीकिसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ दिलानाइन सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की नीति अनुसार बैंकों से लोन की कार्यवाही पूर्ण करवानामिलावट से मुक्ति अभियानखाद्य एवं औषधि प्रशासन के साथ-साथ उपसंचालककृषि का भी पर्यवेक्षणसमस्त नगरीय निकाय में एकल खाता प्रणाली चालू करवाना एवं एक जिला एक उत्पाद योजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अपर कलेक्टर श्रीमती कीर्ति खुरासिया को विभागों को भू-आवंटन के प्रकरणों का निराकरण करने का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ