Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर:विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत का केंद्रीय कार्यालय का शुभारंभ (श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अंतर्गत)

 

इंदौर,22 दिसंबर !प्रभु श्री रामजी के भव्य मंदिर निर्माण हेतु हरसिद्धि स्थित विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत कार्यालय में "श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास" का केंद्रीय कार्यालय का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक बलिराम पटेल, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष कांतिभाई पटेल,प्रांत संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया,प्रांत मंत्री सोहनसिंह विश्वकर्मा, पुरुषोत्तम गुप्ता, श्रीमती माला सिंह ठाकुर,मनीष भीम द्वारा रामलला के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया ।

बैठक में उपस्थित समस्त प्रांत एवं विभाग पदाधिकारीयों को सम्भोधित करते हुए बलिराम पटेल ने अपने उद्बोधन में विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूज्य संतों के मार्गदर्शन में  समाज के लोगों के घर-घर जाकर संपर्क किये जाने का आव्हान किया।देश की हर जाति, मत, पंथ, संप्रदाय, क्षेत्र एवं भाषा के लोगों के सहयोग के साथ बनने वाला राम मंदिर वास्तव में एक राष्ट्र मंदिर का रूप लेने वाला है। इस अभियान में निधि-दानी के साथ-साथ समय- दानी कार्यकर्ताओं के नाम बहुत बड़ी संख्या में आ चुके हैं।

मालवा प्रांत के प्रचार प्रमुख प्रदीप गोयल ने बताया कि प्रांत के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों-विभागों -प्रखंडों-खंडों की कार्यवाही का संचालन इसी कार्यालय से होगा।अभियान को सुचारू रूप से संचालित किए जाने बाबत विभिन्न समितियां बनाई जा चुकी हैं एवं सभी प्रकार के समाधान एवं निराकरण इसी कार्यालय से निष्पादित किए जाएंगे ।अभियान के अंतर्गत जन जागरण रैली,प्रभात फेरी,वाहन रैली निकाली जाएगी।    दिनांक 15 जनवरी (मकरसंक्रांति) से 27 फरवरी 2021 तक मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान चलाया जावेगा।जिसमें प्रत्येक राम भक्त का सहयोग लिया जावेगा। यहअभियान संपूर्ण हिंदू समाज में जागृति पैदा करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। अतिथियों का स्वागत गिरधारीलाल कुमावत,गनि चौकसे द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रांत पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से दिलीप जैन,आशुतोष शेखावत,प्रदीप गोयल, प्रमोद मीठा,गौतम जैन,लखन गुप्ता उपस्थित थे।बैठक का संचालन विभाग मंत्री रवि कसेरा एवं आभार गोपाल देराडे द्वारा व्यक्त किया गया

प्रदीप गोयल

   प्रांत प्रचार प्रमुख

विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत 

  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ