आज सुपर कोरिडोर एवं एयरपोर्ट रोड पर चेकिंग के दौरान 5 गिट्टी से भरे डंपरों में रॉयल्टी ना होने के कारण जप्त किया गया। जिन 5 डंपरों को जप्त किया गया है उनमें डंपर नम्बर MP09HH-7216, UP95T-0733, MP09GF-1834, MP09HH-7637 को गांधीनगर थाना की अभिरक्षा एवं डंपर नंबर MP09GG4514 को एरोड्रम थाना की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। उक्त सभी वाहन ग्राम रावद गिट्टी खदान, तहसील देपालपुर से भर कर आ रहे थे।
0 टिप्पणियाँ