विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न ग्रामीण अंचल का भ्रमण किया। श्री सिलावट ने सांवेर विधानसभा के ग्राम बरदरी से उज्जैन की ओर जा रही सड़क निर्माण कार्य का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस सड़क के बनने से ग्रामवासी और आम लोग आसानी से आवाजाही कर सकेंगे। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क निर्माण का कार्य समयावधि में पूर्ण किया जाये।
इसके पश्चात विधायक श्री सिलावट ने कटक्या नदी पर बन रहे पुल का एवं सांवेर आंतरिक मार्ग के सड़क निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अच्छी क्वालिटी की निर्माण सामग्री का उपयोग करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि निर्माणाधीन कार्य बारिश से पहले पूर्ण करें।
0 टिप्पणियाँ