संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज वीडियों काफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स कांफ्रेंस सम्पन्न हुई। इसमें आईजी श्री योगेश देशमुख, डीआईजी श्री हरिनारायण चारी मिश्र, अपर आयुक्त सुश्री रजनी सिंह सहित संभाग के जिलों के कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मौजूद थे।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने वीडियों काफ्रेंसिंग में जिलेवार राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी राजस्व प्रकरण समय-सीमा में निराकृत हो। 5 माह से अधिक के लंबित प्रकरण हर हाल में जनवरी तक निराकृत हो जाये, कोई भी प्रकरण इस अवधि का लंबित नहीं रहे। डॉ. शर्मा ने कहा कि रीडर के पास कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिये। जन समस्याओं से जुड़े सीएम हेल्पलाइन तथा लोक सेवा गारंटी के तहत लंबित प्रकरणों का निराकरण भी समय-सीमा में करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के तुरंत पश्चात उसकी इंट्री राजस्व अभिलेखों और नक्शों में भी अनिवार्य रूप से की जाये। सभी जिलों में नागरिकों को प्रेरित किया जाये कि वे अनिवार्य रूप से मॉस्क लगाये।
बैठक में संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने अपराधिक तत्वो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान और मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। डॉ. शर्मा ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि सभी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में सजग निगरानी रखें। कानून व्यवस्था बिगाड़ने तथा अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाये। सोशल मीडिया पर गलत एवं भ्रामक जानकारी देने वालों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाये। अमानक खाद, अमानक बीज एवं अमानक कीटनाशक दवाईयां बनाने तथा बेचने वालों के विरूद्ध भी कार्रवाई हो।
इस अवसर पर आईजी श्री योगेश देशमुख ने कहा कि सभी पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का संयुक्त भ्रमण करें। सूचनातंत्र को मजबूत बनाये। छोटी-छोटी घटनाओं पर भी तुरंत नियंत्रण की कार्रवाई की जाये। आवश्यकता पड़ने पर पर्याप्त बल लगाया जाये। यह सुनिश्चित करें कि अनुमति के पश्चात ही आयोजन हो। बगैर अनुमति के कोई भी आयोजन नहीं हो।
इस अवसर पर संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने ग्रामीण विकास तथा रोजगारमूलक योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की।
बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इंदौर में चल रहे कार्यों और राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जानकारी दी।
0 टिप्पणियाँ