- भोपाल के 74 वर्षीय अख्तर मियां सलमान खान के पैदा होने से लेकर 'मैंने प्यार किया' फिल्म की रिलीज तक रहे साथ
- सलमान की मम्मी सलमा को सलमान के जन्म के समय मुंबई से इंदौर ट्रेन से लेकर अख्तर मियां ही आए थे
आज बॉलीवुड के दबंग खान 55 साल के हो गए हैं। सलमान खान ने अपना 55वां जन्मदिन अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में अपने पूरे परिवार के साथ मनाया। सलमान खान बचपन से जिनके हाथों के आलू के पराठे खाकर बड़े हुए। जो सलमान खान के जन्म से पहले और 'मैंने प्यार किया' फिल्म रिलीज होने तक उनके साथ फैमिली मेंबर की तरह रहे। भोपाल में रह रहे सलमान खान के उन अख्तर चचा अख्तर मियां आज मुफलिसी में हैं। भोपाल में एक छोटे से कमरे में गुजर बसर करने वाले अख्तर गुड़ बेचकर किसी तरह अपना समय काट रहे हैं। उनकी एक ही तमन्ना है कि इंतकाल से पहले एक बार सलमान से मिल लें। अख्तर चचा ने सलमान खान के जन्मदिन पर लंबी उम्र की दुआ देने के साथ उनके बचपन और जिंदगी से जुड़े कई किस्से भी शेयर किए।
अख्तर मियां कभी सलमान के घर में खानसामा हुआ करते थे। अख्तर मियां बताते हैं कि जब सलमान पैदा होने वाले थे, तब वही उनकी मां सलमा को मुंबई से इंदौर पलासिया ट्रेन से लेकर आए थे। क्योंकि उस वक्त सलीम खान साहब फिल्म में एक्टिंग कर रहे थे। वे राइटर बाद में बने। पहले वे एक्टिंग करते थे। सलमान के इंदौर में जन्म के बाद उनके जवान होने तक वह उनके साथ रहे। अख्तर भाई कहते हैं कि सलमान को इनके हाथ के आलू के पराठे बेहद पसंद थे। फिल्म 'मैने प्यार किया' कि रिलीज तक अख्तर मियां सलमान के साथ रहे। उसके बाद वे भोपाल आये। तब से मुम्बई नहीं लौट पाए। सलमान को ये नहीं पता कि अख्तर चचा अभी जीवित हैं या नहीं और भोपाल में रह रहे हैं। वह अख्तर मियां आज मुफलिसी में हैं।
0 टिप्पणियाँ