- कंपनियों के साथ की बैठक, उद्योगपति इंदौर आकर देखेंगे व्यवस्थाएं
इंदौर से इंटरनेशनल एयर कार्गो फ्लाइट की शुरुआत 25 दिसंबर से होगी। इससे पहले सांसद शंकर लालवानी ने पीथमपुर पहुंचकर एसईजेड और नॉन एसईजेड की कंपनियों के साथ बैठक की। उनसे मुंबई के बजाय इंदौर के इंटरनेशनल एयर कार्गो का इस्तेमाल करने की बात कही। साथ ही समस्याओं पर भी चर्चा की। बैठक में मौजूद अधिकारियों से इसके समाधान के लिए कहा।
सांसद लालवानी ने कहा- इंटरनेशनल एयर कार्गो शुरू होने के साथ ही अब पूरी दुनिया में माल भेजना आसान हो जाएगा। ये एक ऐसा अवसर है जो सिर्फ इंदौर ही नहीं, आसपास के उद्योगों और किसानों की किस्मत बदल सकता है। इंदौर से इंटरनेशनल एयर कार्गो की सुविधा शुरू होने पर विदेशों में एक्सपोर्ट करना आसान हो जाएगा। कारोबारियों ने कहा कि वे जल्द ही इंदौर एयरपोर्ट पर आकर व्यवस्थाएं देखेंगे। बैठक में एमपीआईडीसी के एमडी रोहन सक्सेना, सिम्बायोटिक के अनिल सतवानी, इंदौर एयरपोर्ट कार्गो, फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्टर्स ऑर्गनाइजेशन के अधिकारी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ