Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देश पर लापरवाह पटवारी को किया गया निलंबित

      किसानों को फ़सल क्षति राशि वितरण सहित अन्य कार्यों में लापरवाही बरते जाने पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देश पर देपालपुर  तहसील के एक लापरवाह पटवारी को आज निलंबित कर दिया गया है। तहसीलदार देपालपुर ने बताया है कि श्री दीपक कौलते प.ह.न 23 ग्राम सुनाल एवं प.ह. न. 38 का लगातार अनपुरिथत रहने के कारण फसल क्षति के प्रकरण तैयार नहीं किये गयेजिससे किसानों को राहत राशि दी जाना संभव नहीं हुआ।

       राज्य शासन द्वारा जारी निर्देश अनुसार प्रत्येक पटवारियों को पंचायत मुख्यालय पर सोमवार व गुरूवार कार्यालयील समय में अपने प्रभार की पंचायत मुख्यालय में उपस्थित रह कर कार्य संपादित करने के निर्देश दिये गये थें परन्तु  उक्त पटवारी द्वारा अनुपरिथत रहकर शासन निर्देशों की अवहेलना की गई हैजिससे शासकीय कई अतिमहत्वपूर्ण कार्यों का समय-सीमा में पालन नहीं हो सका। जो कि कर्तव्य के प्रति दायित्वों पर लापरवाही पाई गई।

      आज जारी निलंबन आदेशानुसार श्री दीपक कौलते को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय तहसील देपालपुर रहेगा तथा श्री दीपक कौलते पटवारी के प.ह.न. 38 ग्राम करजोदा का प्रभार श्री राजेन्द्र लकवाल को एवं प.ह.न.23 ग्राम सुनाला का प्रभार श्री. अखिलेश सौलंकी आगामी आदेश तक अपने कार्यों के साथ-साथ सौंपा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ