- वैष्णव यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति ने की शिकायत
इंदौर-उज्जैन रोड पर बनी वैष्णव यूनिवर्सिटी की जमीन के पास ही अवैध निर्माण जारी है। जमीन का खसरा इंदौर-उज्जैन सिक्स लेन प्रोजेक्ट में शामिल है। इसके बावजूद यहां जमीन का डायवर्शन किए बिना ही अवैध रूप से निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं। वैष्णव यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति ने अवैध निर्माण रोकने व संबंधितों पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। कुलाधिपति पुरुषोत्तम पसारी ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि कॉलेज की जमीन भी बारोली में ही है।
विश्वविद्यालय से ही लगी ग्राम बारोली की जमीन का खसरा नंबर 80/2, 81/2 दीपिका वाजपेयी के नाम से है। उनके द्वारा इस जमीन पर दुकानों का निर्माण बिना अनुमति और जमीन का लैंडयूज व डायवर्शन कराए बिना किया जा रहा है। पसारी ने बताया मप्र शासन लोक निर्माण विभाग ने गजट नोटिफिकेशन में साल 2014 में ही 75 मीटर चौड़े व छह लेन के प्रस्तावित इंदौर-उज्जैन रोड के लिए यह जमीन अधिसूचित की है।
विश्वविद्यालय द्वारा भी इसी के पालन में अपने नए निर्माण कार्य उक्त जमीन छोड़कर ही किए जा रहे हैं। मामले में एसडीएम पराग जैन का कहना है किसी तरह के डायवर्शन की अनुमति नहीं मिली। आरआई को मौके पर भेजकर काम रुकवा दिया है।
0 टिप्पणियाँ