राजधानी में नए साल का जश्न होटल, पब और ओपन स्पेस में मनाया जा सकेगा। खास बात यह है ओपन स्पेस जैसे गार्डन या मैदानों में होने वाले आयोजन में एक बार में 200 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं होना चाहिए। इसी तरह होटल, क्लब और पब आदि में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही नए साल का कार्यक्रम आयोजित किया जा सकेगा।
सोमवार को हुई डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में तय हुआ कि नए साल के कार्यक्रम में होटल या अन्य स्थानों पर कहीं भी भोपाल से बाहर के कलाकार नहीं बुलाए जा सकेंगे। ऐसा इसलिए किया गया है जिससे शहर के बाहर की कोई सेलिब्रिटी या कलाकार के कारण भीड़ जैसी स्थिति न बने। इसी तरह खुले क्षेत्रों में तेज आवाज में डीजे-डिस्को आदि का प्रयोग भी प्रतिबंधित रहेगा। केवल संगीत आदि का कार्यक्रम किया जा सकेगा। कार्यक्रम बहुत बड़े स्तर पर नहीं किए जाएंगे जिसमें भीड़ होने की संभावना रहे।
दस बजे के बाद आयोजन हो सकेंगे
शहर में 31 दिसंबर को नए साल के कार्यक्रम के लिए समय सीमा का बंधन नहीं है। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक की पाबंदी समाप्त होने से कार्यक्रम हर साल की तरह रात 12 बजे तक हो सकेंगे। सभी होटल-रेस्त्रां, बार,पब संचालकों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य रहेगा। इसी तरह बार-पब व आबकारी लाइसेंस धारी को भी गाइड लाइन का पालन करवाना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर सहित अन्य व्यवस्था करना आयोजक की जिम्मेदारी होगी।
कम समय बचा है
अब आयोजकों के पास तैयारी करने के लिये दो दिन का समय है। जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन विस्तृत गाइडलाइन मंगलवार को जारी कर सकता है। गौरतलब है कि भोपाल में होटल, क्लब आदि में 140 स्थानों पर आयोजन होते हैं। कोरोना और शर्तों के चलते इस बार बहुत से लोग घर पर नया साल मनाएंगे। गार्डन संचालकों का कहना है कि डीजे पर रोक की वजह से यूं ही कम लोग आएंगे। तैयारी के लिए भी समय बहुत कम है।
इनका कहना है
नए साल के कार्यक्रम में आयाेजक यह ध्यान रखें कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। भोपाल के बाहर से कोई कलाकार नहीं बुलाया जाएगा। खुले स्थान पर डीजे-डिस्को आदि पर भी प्रतिबंध है।
- अविनाश लवानिया, कलेक्टर भोपाल
0 टिप्पणियाँ