Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रक्षक ही कर रहे सुरक्षा में सेंधमारी:जेल के भीतर बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू लेकर जाते दो प्रहरी सीसीटीवी में कैद, अधिकारियों ने किया निलंबित

 

जेल में प्रतिबंधित सामग्री सप्लाय किए जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद अधिकारियों ने दो प्रहरियों को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब जेल में आपत्तिजनक सामग्री पकड़ाई हो और जेल प्रहरियों की मामले में संलिप्तता सामने आई हो। इसके पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं।

जेल अधीक्षक अजमेर सिंह ठाकुर के मुताबिक एंट्री के दौरान जब तलाशी ली गई, उस समय जेल प्रहरी राहुल भदौरिया और कैलाश डाबर की जेब की तलाशी ली गई थी। जिसमें तंबाकू, बीड़ी और सिगरेट मिली थी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद दोनों जेल प्रहरियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई। बता दें कि इससे पहले भी हनी ट्रैप मामले में बंद महिला आरोपी सहित कई अन्य महिलाओं के पास से मेकअप का सामान मिला था। जिसके बाद खुद प्रदेश के जेल डीजी ने इंदौर जेल का दौरा किया था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ