सियागंज स्थित बंदूक घर में रविवार रात को चोर घुसे। बदमाशों ने यहां से बारह बोर की दो बंदूकें चुराईं। गार्ड की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी भी की, लेकिन पकड़ नहीं पाई। बदमाशों ने एक और दुकान को निशाना बनाया है।
हालांकि पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर ली है, जल्द ही उन्हें पकड़ लेंगे। सेंट्रल कोतवाली सीएसपी बीपीएस परिहार के अनुसार, घटना रविवार रात को सियागंज स्थित ताहिर एंड कंपनी की बंदूक दुकान की है। यह दुकान हकीमुद्दीन की है। दोनों बंदूकों की कीमत एक लाख रुपए है
0 टिप्पणियाँ