कनाड़िया राेड स्थित संविदा नगर में शनिवार काे उस समय हड़कंप मच गया, जब मुख्य मार्ग स्थित एक जूते-चप्पल के शोरूम में भीषण आग भभक गई। जूता जंक्शन के नाम से इस तीन मंजिला शॉप में धुआं उठता देख पड़ोसियों ने दमकल और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल ने आग को बुझाने के प्रयास शुरू किया। प्रारंभिक जानकारी में आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। आग की चपेट में आने से लाखों के नुकसानी का अनुमान लगाया गया है।
0 टिप्पणियाँ