निजी स्कूल संचालकों ने स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की। एसोसिएशन ऑफ सीबीएसई अनएडेड स्कूल के अध्यक्ष अनिल धूपर, हरि मोहन गुप्त डीपीएस स्कूल के संचालक, सचिव गोपाल मारवाल न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल के संचालक, अचल चौधरी इंदौर पब्लिक स्कूल के संचालक एवं कोषाध्यक्ष मोहित यादव एनी बेसेंट स्कूल के संचालक ने मंत्री से चर्चा के दौरान कहा कि कोविड 19 के संक्रमण के चलते विद्यालयों के संचालन में समस्या आ रही है।
उन्होंने बताया कि कक्षा एक से बारहवीं तक के बच्चों की ट्यूशन फीस पालकों द्वारा जमा नहीं कराई जा रही है, जिससे शिक्षकों के वेतन और स्कूल के संचालन में समस्या आ रही है। प्रतिनिधियों ने इस वर्ष का शैक्षणिक सत्र 15 मई 2021 तक बढ़ाने, कक्षा छठी और आठवीं को जनवरी 2021 तथा कक्षा पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं 15 जनवरी 2021 से संचालित करने का सुझाव दिया।
उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि अप्रैल 2020 से अनलॉक पीरियड तक का बिजली बिल, स्कूल बस टैक्स, आरटीओ परमिट और प्रॉपर्टी टैक्स माफ कर दिया जाए। मंत्री ने स्पष्ट किया कि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के संचालन के बारे में शीघ्र ही विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
छठी से आठवीं तक की कक्षाओं के बारे में निर्णय कोरोना वायरस संक्रमण की परिस्थितियों अनुरूप लिया जाएगा। इस वर्ष का शैक्षणिक सत्र बढ़ाने के संबंध में मुख्यमंत्री के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री से आग्रह किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ