15 जनवरी को ग्रामीण हाट परिसर में लगेगा रोजगार मेला
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में रोजगार संबंधी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले के निजी और शासकीय तकनीकी संस्थान रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम चलायें। शॉर्ट टर्म कोर्स, वोकेशनल कोर्स कुछ महीने में ही पूरे हो जाते हैं। जिले में टर्नर, फिटर, वेल्डिंग कोर्स की ज्यादा माँग है। रोजगार शिक्षा देते समय विद्यार्थियों के चयन में सावधानी जरूरी है। आईटीआई द्वारा ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षा और डिग्री दी जाये, जिस काम में उनकी रूचि है और जिससे उन्हें तुरंत रोजगार मिल सके। तकनीकी संस्थानों में उद्योगों के रिक्त पदों की जानकारी होना चाहिये। उन्हें रिक्त पदों के अनुरूप प्रशिक्षण और बाद में प्लेसमेंट मिलना चाहिये। उन्होंने कहा कि रोजगार सबसे बड़ी समस्या है। रोजगारोन्मुख शिक्षा से ही बेरोजगारी मिट सकती है। रोटी, कपड़ा और मकान के बाद रोजगार सबसे बड़ी आवश्यकता है। आगामी 25 जनवरी 2021 को ग्रामीण हाट परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर महाप्रबंधक उद्योग श्री ए.के. चौहान, आईटीआई प्राचार्य श्री डी.ए. महाजन, खादी ग्रामोद्योग, शिक्षा, आजीविका परियोजना के प्रतिनिधि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ