*चार पबों को अनुज्ञप्तियों के लिए अपात्र घोषित किया* मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ड्रग्स माफ़िया और ड्रग्स कारोबार के ख़िलाफ़ मुहिम चलाने के निर्देश पर आज कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने एक बार फिर से ठोस कार्रवाई की है। इंदौर पूर्व के पुलिस अधीक्षक ने कलेक्टर को प्रेषित प्रतिवेदन में यह बताया था की इंदौर में ड्रग माफ़िया के विरुद्ध की गई कार्यवाही में गिरफ़्तार शुदा आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। जिसके मुताबिक़ इंदौर शहर में संचालित पब और बार में प्रतिबंधित नार्को ड्रग्स का सेवन अवैध रूप से किया जा रहा है। इससे बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी के ड्रग एडिक्ट हो रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन में विडोरा पलासिया, टेम्परेचर, क्रॉस विन्डस जंजीरवाला, ठरकी पब नवलखा, एफ़ बार मारबेला देवास नाका, ओ-टू, वेस्ट वेस्टर्न, औरा पब, प्राइड कनाडिया, वीवीआईपी तुकोगंज और फ़ीचर्स पब के नाम शामिल हैं। इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा यह कार्यवाही की गई है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने विगत दिनों इंदौर में छह बार और पब के लाइसेंस 31 दिसंबर तक स्थगित कर दिए थे। जिले में ड्रग माफिया के विरुद्ध की गई कार्यवाही को प्रभावी बनाते हुए आज कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सख्त कार्यवाही करते हुए इंदौर के पिचर्स बार, विडोरा बार, इ=एमसी स्कवेयर बार, सुंदरवन बार एवं प्राइड होटल बार को बिना अनुज्ञप्ति के मादक द्रव्यों का विक्रय करने पर आगामी आदेश तक बार लायसेंस
...
0 टिप्पणियाँ