मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्रों की नियमित कक्षाएं लगना शुरू हो गई हैं। एमजीएम मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार से फाइनल ईयर की कक्षा लगी। एहतियात के तौर पर कॉलेज परिसर में सर्कल बनाए गए, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। शनिवार से प्री-फाइनल की कक्षाएं लगेंगी।
इसके बाद फर्स्ट इयर और सेकंड ईयर की कक्षाएं लगेंगी। फिलहाल एमबीबीएस में छात्रों की संख्या 180 है। इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो पा रहा है, लेकिन अगले सत्र में 250 एमबीबीएस सीटों पर छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि संभवत: तब समस्या आए।
0 टिप्पणियाँ