Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रोपित पौधों की मॉनिटरिंग हेतु दल गठित

            हरियाली महोत्सव 2020-21 के अंतर्गत इंदौर जिले में 10 लाख पौधे वर्षाकाल में रोपित किए जाने हेतु जिले के विभिन्न विभागों को स्वलक्ष्य दिया गया थाजिसके क्रियान्वयन हेतु कार्यालय प्रमुखों से 17 बिन्दुओं की कार्ययोजना तैयार करवाई गई थीरोपित पौधों की 100 प्रतिशत उत्तरजीवितता पर आधारित पौधोरोपण एवं संरक्षण की विभागवार जानकारी प्राप्त हुई है।

            अतएव वर्ष 2020-21 में रोपित पौधों की वास्तविक वस्तुस्थिति से अवगत कराने हेतु एक मॉनिटरिंग दल गठित किया गया है, जिसमें वन विभाग के लिये श्री कैलाश जोशीनगर पालिक निगम के लिये श्री प्रवीण उपाध्यायजन अभियान परिषद के लिये श्रीमती सुचिता तिर्कीइंदौर विकास प्राधिकरण के लिये श्री जे.पी. परिहारशिक्षा विभाग के श्री बृजकांत शुक्लानगर पंचायतों के लिये श्री अजय चौहानकृषि विभाग के लिये श्री त्रिलोकचन्द्र वास्कलेउच्च शिक्षा विभाग के लिये श्री संजय गोयलउद्यानिकी विभाग के लिये श्री विजय चौरसियाजिला उद्योग केन्द्र के लिये डॉ. सी.एल. पासीस्वास्थ्य विभाग के लिये श्री मनोज कुमार पथरोलियासहकारिता विभाग के लिये श्री अनुपम सक्सेनामहिला एवं बाल विकास के लिये श्री सी.पी. मुदड़ाहाउसिंग बोर्ड के लिये श्री आर.के. जोशीआदिम जाति जनजाति कल्याण विभाग के लिये डॉ हिम्मत सिंह डॉवरपिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग के लिये श्री सुनील उदियाआबकारी विभाग के लिये श्री मुकेश चतुर्वेदीपशु चिकित्सा विभाग के लिये डॉ. पूर्णिमा गडारियालोक निर्माण विभाग क्रमांक 1 के लिये श्री हेमेन्द्र चौहानलोक निर्माण विभाग क्रमांक 2 के लिये श्री सुमित रघुवंशीसामाजिक न्याय विभाग के लिये श्रीमती ऋतुजा पहाड़ेमत्स्य विभाग के लिये डॉ प्रमोद शर्माजस संसाधन विभाग के लिये श्री गोपालशरण प्रजापतिजिला आयुष विभाग के लिये श्रीमती कुसुम मण्डलोईलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के लिये श्री राजू मेढ़ा और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क कार्यालय के लिये श्री एम.एल. गजभिए शामिल हैं।

            कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार उपरोक्त समस्त अधिकारी अपना प्रतिवेदन सात दिवस में जिला तकनीकी विशेषज्ञ जिला पंचायत हरियाली शाखा में डॉ. जमाल अहमद खान को प्रस्तुत करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ