वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने भोपाल में कहा कि मंदसौर से होकर दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से मध्यप्रदेश के मालवा अंचल में विकास के नये रास्ते खुलेंगे। गरोठ से इंदौर तक की दूरी सिर्फ ढाई घंटे में तय हो जायेगी। यह ऐतिहासिक दृष्टि से विकास प्रक्रिया को तेज करेगा। उन्होंने कहा कि यातायात सरल होने से नई आर्थिक गतिविधियाँ शुरू होंगी और मालवा क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में समूल बदलाव दिखाई देगा। इससे हर वर्ग और हर परिवार को लाभ मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ