- तहसीलदार के हाथ में आई माेच, पुलिस ने दर्ज किया शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण, व्यापारी संगठन के पदाधिकारी समर्थन में पहुंचे
आमजनों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले मिलावटखाेरों पर जिलेभर में कार्रवाई की जा रही है। बुधवार काे खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपा टटवाड़े ओर स्थानीय प्रशासन ने शहर में सैंपल लेने की कार्रवाई की ताे उन्हें मिलावटखाेराें की गुंडागर्दी का भी शिकार हाेना पड़ा। रिफाइंड साेयाबीन तेल का सैंपल लेने अमला जब चंद्रशेखर आजाद मार्ग स्थित एक दुकान पर पहुंचा ताे यहां व्यापारी दंपती ने हंगामा खड़ा कर दिया।
प्रभारी तहसीलदार आरके गुहा की काॅलर तक पकड़ ली और झूमाझमटी की। यहां तक की सैंपल भी फेंक दिया। जैसे-तैसे अधिकारी दुकान से बाहर निकले और मंडी थाने पहुंचकर व्यापारी दंपती पर शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज कराया। व्यापारी के समर्थन में व्यापारी संगठन के पदाधिकारी भी मंडी थाने पहुंचे लेकिन वीडियाे वायरल हाेने के बाद प्रशासनिक अमला कार्रवाई से पीछे नहीं हटा। इसके पहले भी एक व्यापारी के यहां अधिकारी पहुंचे थे ताे उन्हें अभद्रता का शिकार हाेना पड़ा था। बुधवार शाम 4.45 बजे खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपा टटवाड़े, प्रभुलाल डाेडियार और प्रभारी तहसीलदार आरके गुहा चंद्रशेखर मार्ग स्थित अशाेक कुमार एंड कंपनी तेल की दुकान पर पहुंचे। यहां निरीक्षण के बाद सैंपल की कार्रवाई की जाने लगी।
इस दाैरान व्यापारी आशीष चौधरी और उसकी पत्नी रेना माैके पर पहुंचे और हर बार उनकी ही दुकान पर कार्रवाई करने का आराेप लगाकर हंगामा करने लगे। यहां 1 हजार लीटर के ड्रम में रिफाइंड साेयाबीन तेल था, जिसका सैंपल अधिकारी द्वारा लिया जा रहा था, जिसे दंपती ने फेंक दिया। इसके बाद प्रभारी तहसीलदार की काॅलर पकड़ी और झूमाझमटी की, जिससे प्रभारी तहसीलदार के हाथ में माेच आ गई। जब प्रभारी तहसीलदार गुहा महिला अधिकारी दीपा काे बाहर लेकर औने लगे ताे व्यापारी की पत्नी ने उनका हाथ पकड़ लिया और जाने से राेका। जैसे-तैसे अधिकारी बाहर निकले और मंडी थाने पहुंचे। बता दें कि सैंपल लेने की कार्रवाई शांति से चल रही थी लेकिन एक फाेन काॅल आने के बाद व्यापारी दंपती ने विराेध शुरू किया।
शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया
मंडी थाने में मामले काे सुलझाने के लिए व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों सहित अन्य लाेग भी पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से माफी मंगवाने तक की बात कही। हालांकि खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपा टटवाड़े की शिकायत पर मंडी पुलिस ने व्यापारी दंपती पर धारा 353, 186, 34 आईपीसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने व्यापारी दंपती काे गिरफ्तार भी कर लिया है, जिन्हें गुरुवार काे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
छत पर सिंथेक्स की टंकी में मिला तेल पाइप लाइन से नीचे जा रहा था
प्रशासनिक अमले की टीम पहले गाेपाल ट्रेडर्स पर पहुंची। यहां दल काे छत पर सिंथेक्स की टंकी में साेयाबीन तेल मिला। बाकायदा पाइप लाइन के माध्यम से यह नीचे जा रहा था। दल ने गाेपाल ट्रेडर्स से दाे किलाे साेयाबीन तेल, दाे किलाे मिर्च पाउडर का सैंपल लिया। यहां से दल श्रीनाथ मावा भंडारा पहुंचा लेकिन घी नहीं मिलने से सैंपल नहीं हाे पाया। इसके बाद माेहता मावा भंडार से घी का सैंपल लिया गया। इन स्थानों के बाद ही दल चंद्रशेखर आजाद मार्ग स्थित दुकान पहुंचा था।
आमजन का सवाल- जब मिलावट नहीं ताे सैंपल से डर कैसा
शहर में जब भी खाद्य अधिकारी सैंपल लेने पहुंचते हैं, तब व्यापारियों द्वारा विवाद की स्थिति निर्मित की जाती है। 13 सितंबर काे भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेष गुप्ता जब तेल का सैंपल लेने पहुंचे थे ताे आराेप-प्रत्याराेप के बाद उन्हें बिना सैंपल के लाैटना पड़ा था। शैलेष गुप्ता पर आराेप लगने पर जिले से खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपा टटवाड़े काे भेजा गया, उसके बाद भी व्यापारियों द्वारा विराेध किया। ऐसे में लोगों का सवाल है जब काेई मिलावट नहीं की जा रही है ताे सैंपल देने से व्यापारियाें में डर क्यों है?
0 टिप्पणियाँ