*जिला अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की*
संभागायुक्त श्री पवन कुमार शर्मा ने कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह के साथ शुक्रवार को इंदौर संभाग के धार जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर यहाँ की व्यवस्थाए देखी। संभागायुक्त ने मेटरनिटी वार्ड, बच्चों के वार्ड, डायलेसिस यूनिट, पौथालाॅजी लेब , नवीन नेत्र चिकित्सा कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि काफी बेहतर प्रबंधन जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय का प्रबंधन जितना बेहतर से बेहतर हो सकेगा उसका प्रयास करेंगे। साथ ही निरीक्षण का उद्देश्य यह ही होता है कि चीजों को और बेहतर कैसे किया जा सके।
संभागायुक्त ने भ्रमण के दौरान जिला चिकित्सालय में नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई एवं अन्य स्थलों का निरीक्षण कर डॉक्टरों से जानकारी ली। उन्होंने मेटरनिटी आईसीयू का अवलोकन कर कहा कि संभाग में पहली जगह इतनी अच्छी व्यवस्थाएं मैंने
भ्रमण के दौरान संभागायुक्त श्री शर्मा को अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे सिविल सर्जन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने विस्तार से जानकारी दी। कमिश्नर श्री शर्मा ने पैथोलॉजी लैब की उपलब्धता और यहां पर निशुल्क जांच के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री शर्मा ने अधिकरियों को निर्देश दिए कि अस्पताल के लिए इन्वर्टर बेकअप के लिए और सुविधा सुनिश्चित की जाए। इसके पश्चात उन्होंने अस्पताल की नवीन एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेस का अवलोकन किया और प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह की एम्बुलेंस के लिए संभाग के अन्य जिलों में प्रयास किए जाएगे।
इसके पश्चात कमिश्नर श्री शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक ली। उन्होने कहा कि भू-माफिया, खनिज माफिया तथा चिटफंड में कार्यवाही की जाए। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में दवाईयों के ओवर प्रोडक्शन पर कार्यवाही की जाए। बैठक में उन्होंने कानून व्यवस्था, मिलावट से मुक्ति, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, नवीन पात्रता पर्चीधारी को खाद्यान्न वितरण, पथ विक्रेता उत्थान योजना, स्व सहायता समूह का सशक्तिकरण, अत्मनिर्भर मध्यप्रदेश, एक जिला एक उत्पाद , आयुष्मान भारत कार्यक्रम, आबादी सर्वे पर विस्तार से चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ