Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर :सांवेर के विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने जानकारी दी सांवेर में हर घर में होगा नल से जल प्रदाय

            सांवेर के विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने जानकारी दी है कि सांवेर विधानसभा के 190 गांव के प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घर को नल कनेक्शन के माध्यम से जल प्रदाय किया जाएगा।

            सांवेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 205 ग्राम हैजिसमें से 143 सांवेर विकासखण्ड एवं 62 इंदौर विकासखण्ड के ग्राम सम्मिलित है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र की 190 ग्रामों की नलजल योजनाएं जल जीवन मिशन के अंतर्गत लागत रू. 13296.28 लाख की स्वीकृत हो चुकी है। शेष 15 योजनाएं पूर्व से स्वीकृत है। इन योजनाओं से समस्त वर्ग जैसे अनुसूचित जातिअनुसूचित जनजाति एवं कमजोर वर्ग के प्रत्येक घरों को भी नल से जल प्रदाय किया जायेगा।

            सांवेर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व से स्थापित 91 योजनाओं के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा हैइन योजनाओं में भी 100 प्रतिशत घर-घर कनेक्शन करने हेतु जल जीवन मिशन के अंतर्गत योजना स्वीकृत हुई हैजो उपरोक्त योजनाओं में सम्मिलित है।

            सांवेर विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन अंतर्गत समस्त ग्रामों में 50261 नल कनेक्शन किए जायेंगे। समस्त ग्रामों की नलजल योजनाएं लागत रू. 13296.28 लाख की निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी है। वर्तमान में 68 ग्रामो की नलजल योजनाएं लागत रू. 3927.95 लाख की निविदाएं स्वीकृत हो चुकी है। वर्तमान में 41 ग्रामों की नलजल योजनाएं लागत रू.2586.39 लाख के कार्य के अनुबंध होकर कार्यादेश दिए जा चुके हैं। जिनके कार्य शीघ्र प्रारंभ होने जा रहे है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामों के सभी घरों में नल कनेक्शन हेतु केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2024 तक का लक्ष्य रखा गया हैकिंतु माच्च 2022 तक सांवेर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामों के सभी घरों में नल कनेक्शन कर दिए जायेंगे।

*समस्त स्कूल और आँगनवाड़ियों में भी नल से जलप्रदाय*

सांवेर विधानसभा क्षेत्र के समस्त स्कूल एवं आंगनवाडी में भी नलों के माध्यम से छात्रों को पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। सांवेर विधानसभा प्रदेश का पहला ऐसा क्षेत्र है जहां के प्रत्येक गांव के लिये जल जीवन मिशन के अंतर्गत नलजल योजना स्वीकृत हो चुकी है। विधायक श्री सिलावट द्वारा उक्त योजना को स्वीकृत करने के लिये प्रधानमंत्रीमुख्यमंत्री के प्रति सांवेर की जनता की ओर से आभार एवं धन्यवाद दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ