Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राज्य मंत्री श्री पटेल दिव्यांग परीक्षण शिविर में दिव्यांगजनों को समाज में बराबरी के अवसर देने के लगातार प्रयास जारी

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि प्रदेश में दिव्यांगजनों को समाज में बराबरी के अवसर देने के लगातार प्रयास जारी हैं। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों से दिव्यांगजनों को बढ़-चढ़कर मदद देने का आग्रह किया। राज्य मंत्री श्री पटेल आज सतना जिले के रामनगर में आयोजित दिव्यांग शिविर को संबोधित कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिये राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों के साथ मिलकर कार्य-योजना तैयार की है। रामनगर में आयोजित दिव्यांग शिविर में 968 दिव्यांगों का पंजीयन किया गया, जिसमें से 306 दिव्यांगों को प्रमाण-पत्र जारी किये गये। शिविर में 156 दिव्यांगों को परीक्षण के बाद सहायक उपकरण वितरित किये गये।

अमरपाटन दिव्यांग शिविर

अमरपाटन में राज्य मंत्री श्री पटेल की उपस्थिति में दिव्यांग शिविर में 982 दिव्यांगों का पंजीयन किया गया, जिसमें से 267 दिव्यांगों को प्रमाण-पत्र जारी कर 138 दिव्यांगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिये चिन्हित किया गया। कार्यक्रम को सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल और सांसद श्री गणेश सिंह ने भी संबोधित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ