ड्रग्स तस्करी के मामले में ड्रगवाली आंटी प्रीति जैन के गिरफ्त में आने के बाद उसके साथी अंडर ग्राउंड हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि वह दिल्ली और मुंबई से ड्रग्स मंगवाती थी। इसके लिए वह खुद वहां जाया करती थी। यहां पर वह नाइजीरियन तस्कर से ड्रग्स लिया करती थी। इसके बाद पुलिस उस तस्कर की तलाश में आंटी को लेकर दिल्ली गई है। हालांकि पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है, लेकिन पुलिस की एक टीम ने दिल्ली में ही तस्करों की तलाश में डेरा डाल लिया है। यह भी पता चला है कि नाइजीरियन तस्कर और उसके साथी मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त से साथ ही फर्जी बैंक अफसर, एयरपोर्ट अफसर, आरबीआई अफसर बनकर ठगी भी करते हैं।
सूत्रों के अनुसार आंटी ने पूछताछ में बताया कि है कि वह दिल्ली से ड्रग्स (एमडीएम और कोकीन) लेकर आती थी। वह होटल में रुकती थी और नाइजीरियन तस्करों से ड्रग्स लेती थी। उसने नाइजीरियन के नाम नहीं बताए, लेकिन नंबर जरूर पुलिस को दिए हैं। इतनी जानकारी मिलने के बाद पुलिस नाइजीरियन तस्कर को तलाशने आंटी को ही दिल्ली साथ ले गई है
बताया जा रहा है कि आंटी के गिरफ्त में आने के बाद उसके संपर्क में रहने वाले लोग अंडर ग्राउंड हो गए हैं। कई बड़े लोगों से तार मामले से जुड़े होने की बात सामने आने के बाद पुलिस की एक टीम दिल्ली में इसकी भी पड़ताल कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ड्रग वाली आंटी के कुछ संपर्क दिल्ली सहित कई राज्यों में हो सकते हैं। माना जा रहा है कि आंटी के दिल्ली वाले साथी अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों के बारे में सुराग दे सकते हैं। इसके अलावा मप्र में उनके कौन-कौन से एजेंट या साथी हैं। पुलिस उनके बारे में भी छानबीन कर रही है, जो ड्रग वाली आंटी के संपंर्क में थे।
उत्तम नगर में रह रहा था नाइजीरियन तस्कर
सूत्रों की माने तो आंटी को ड्रग्स उपलब्ध करवाने वाला नाइजीरियन दिल्ली के उत्तम नगर में कहीं रहता है। ये और उसके साथी मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त से साथ ही फर्जी बैंक अफसर, एयरपोर्ट अफसर, आरबीआई अफसर बनकर ठगी भी करते हैं। कोकीन और एमडीएमए की डिलीवरी के लिए एक साथ कई लोग यहां आते हैं। डिलीवरी देते वक्त नाइजीरियन खरीददार को चारों तरफ से घेर लेते थे। उधर, पुलिस का कहना है कि जल्दी ही तस्करों को गिरफ्त में लिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ