आस्था वृद्धाश्रम (कल्याण मित्र समिति) समाज कल्याण परिसर परदेशीपुरा में श्री प्रभात चैटर्जी के सम्मान में 31 दिसम्बर को ऑर्केस्ट्रा पार्टी स्वर आलाप दोपहर 12 बजे से अपनी प्रस्तुति देंगी। संस्थागत वरिष्ठजनों को ये कार्यक्रम समर्पित होगा। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए फिजिकली डिस्टेंस रखा जाएगा। कार्यक्रम संस्थागत होगा। वहीं आज से कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देश पर फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा श्री चैटर्जी को फिजियोथेरेपी आरंभ कर दी गई है।
0 टिप्पणियाँ