देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागृह में आज वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत सरकार के कृषि कानून के संबंध में वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये जिले के किसानों को संबोधित किया प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि केन्द्र सरकार का कृषि कानून पूरी तरह किसानों के हित में है। केन्द्र सरकार ने स्वामीनाथन् समिति की रिपोर्ट को लागू करने का प्रयास किया है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सके। केन्द्र सरकार की मंशा है कि किसानों को समर्थन मूल्य के साथ अन्य लाभ भी मिले। नये कृषि कानून से कृषि उपज मण्डी चालू रहेगी और किसानों के उत्पाद समर्थन मूल्य पर खरीदे जायेंगे। इस संबंध में किसान भाई किसी तरह अफवाह पर विश्वास न करे। आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिये हमने दलहन, तिलहन, ज्वार आदि पर भी बढ़ाकर समर्थन मूल्य तय किया और व्यापक पैमाने पर पूरे देश में खरीदी की।
उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि हमारा उद्देश्य किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाना है। हमनें किसानों के लिये किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर वर्ष 6 हजार रूपये किसानों को ऑनलाइन भुगतान करने का निर्णय लिया है और यह भुगतान पिछले एक साल से हो रहा है। आगामी 25 दिसम्बर को अटल जी के जन्मदिवस पर अगली किस्त के रूप में किसानों को साढ़े सात लाख करोड़ रूपये दिये जायेंगे। राज्य और केन्द्र सरकार ने किसानों के लिये ऋण की दृष्टि से किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है। इसके अलावा वेयर हाउसिंग के जरिये किसानों के उत्पाद संरक्षित किये जा रहे हैं। इन वेयर हाउस में किसानों के फल, सब्जी और अनाज भण्डारित किये जा रहे हैं, जिससे हर साल किसानों को एक लाख करोड़ रूपये का फायदा हो रहा है। भारत एक कृषि प्रधान देश है। गरीब किसानों को सरकार की मदद बहुत जरूरी है। हमारा लक्ष्य आधुनिक खेती और समृद्ध किसान है। हम किसानों के प्रति समर्पित है और संवेदनशील भी। हमारी सरकार ने यूरिया की काला बाजारी रोकने के लिये नीम कोटेड यूरिया बेचना शुरू किया, जिससे अब पिछले पांच साल किसानों को यूरिया की उपलब्धता में कोई कमी नहीं है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अन्नदाता किसान की खुशहाली में हमारी खुशहाली है। हमने किसानों को कृषि उपज मण्डी, समर्थन मूल्य पर खरीदी, वेयर हाउसिंग, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना और राज्य शासन की ओर से चार हजार रूपये सालाना किसान सम्मान निधि का लाभ दिया है। हमने हाल ही में 8640 करोड़ रूपये फसल बीमा योजना के रूप में किसानों को भुगतान किया है। किसाना सम्मान निधि योजना के तहत राज्य शासन द्वारा हर साल 3700 करोड़ रूपये चार हजार रूपये प्रति किसान के मान से भुगतान किया जा रहा है। हम जीरो प्रतिशत पर किसानों को कर्ज दे रहे हैं। हम किसनों दलहन, तिलहन, गेहूं और धान आदि का समर्थन मूल्य पर खरीदी कर रहे हैं। हाल ही में केन्द्र सरकार ने किसानों के हित में तीन कानून बनायें है, जिससे किसानों की आय में निश्चित रूप से वृद्धि होगी।
इंदौर जिले का कुल फसली रकबा दो लाख 48 हजार हेक्टेयर, प्रभावित रकबा दो लाख 27 हजार हेक्टेयर, अतिवृष्टि से प्रभावित एक लाख 63 हजार हेक्टेयर, कीट व्याधि से 64 हजार हेक्टेयर, 62 हजार 857 कृषकों को आज अनुदान दिया गया। अतिवृष्टि से प्रभावित 37 हजार 828, कीट व्याधि से प्रभावित 25 हजार 69 को आज वितरित गयी। कुल 31 करोड़ 76 लाख रूपये अनुदान सहायता, अतिवृष्टि से प्रभावित 21 करोड़ 19 लाख रूपये और कीट व्याधि से प्रभावित 10 करोड़ 57 लाख रूपये आरबीसी के तहत भुगतान किया गया।
इस अवसर पर देवी अहिल्या विश्व विद्यालय सभागृह में क्षेत्रीय सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री तुलसीराम सिलावट और विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय, कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती कीर्ति खुरासिया, अपर कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा, अपर कलेक्टर श्री पवन कुमार जैन आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद थे। कार्यक्रम में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण वितरित किये गये, जिनके नाम इस प्रकार हैं :- नीलेश रणछोड़, लाखन अनूप सिंह, माखनलाल भुराणा, कैलाश कालू सिंह, अरुण सुभाष, प्रमिला प्रह्लाद, प्रेमशरण सिद्धनाथ आदि।
0 टिप्पणियाँ