फाइल फोटो
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुंदर लाल पटवा और वरिष्ठ नेता, राष्ट्रवादी विचारक श्री कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। श्री चौहान ने कहा कि स्व. सुंदर लाल पटवा सर्व प्रिय जनसेवक थे। वे अद्वितीय प्रशासकीय योग्यता और संगठन क्षमता रखते थे। इसी तरह स्व. कुशाभाऊ ठाकरे आजीवन राष्ट्र निर्माण और समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रयासरत रहे। इन दोनों विभूतियों का मध्यप्रदेश ऋणी रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री स्व. श्री अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में स्व. जेटली ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
0 टिप्पणियाँ