Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर;मातृवन्दना योजना में लापरवाही पर कलेक्टर ने की बड़ी कार्यवाही

   कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग के छ: पर्यवेक्षक और तीन परियोजना अधिकारियों पर बड़ी कार्यवाही की है। प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना में लापरवाही एवं लक्ष्य के विरूद्ध कार्य नहीं करने तथा लंबित प्रकरणों का निराकरण नहीं करने पर कलेक्टर द्वारा छ: पर्यवेक्षक की दो वेतन वृद्धि रोकी गई है वहीं तीन परियोजना अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। परियोजना अधिकारियों से तीन दिवस में जवाब माँगा गया है। कलेक्टर ने साफ़ कहा है कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो दोषियों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।

   कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने परियोजना अधिकारी इंदौर ग्रामीण एक नितिन चौरसियापरियोजना अधिकारी इंदौर शहरी सात मिनाक्षी हरवंश एवं परियोजना अधिकारी इंदौर शहरी तीन रवि शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह पर्यवेक्षक इंदौर शहरी सात पूनम बघेलपर्यवेक्षक इंदौर शहरी तीन माया कण्डवालपर्यवेक्षक इंदौर शहरी सात अनीता संभूरीपर्यवेक्षक इंदौर शहरी छ: हर्षा जेठवापर्यवेक्षक इंदौर ग्रामीण एक वर्षा बघेल और पर्यवेक्षक इंदौर शहरी एक दीपमाला बामने की दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ