Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पाठकों से प्राप्त सुझावों के आधार पर केंद्रीय लाइब्रेरी में ख़रीदी जाएंगी पुस्तकें

    संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा की अध्यक्षता में शासकीय श्री अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय इंदौर अंतर्गत कॉम्पिटिटिव एग्जाम हेतु उपयोगी किताबेंपत्रिकाएं एवं अन्य रोचक पठन-पाठन सामग्री क्रय करने के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्रीय लाइब्रेरियनअपर आयुक्तउपायुक्त सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पाठ्य सामग्री क्रय करने के पूर्व लाइब्रेरी के मेंबर्सविजिटर्स एवं इंदौर शहर के इच्छुक नागरिकों से सुझाव प्राप्त किये जाने का निर्णय लिया गया। संभागायुक्त ने क्षेत्रीय लाइब्रेरियन को निर्देशित किया कि इस हेतु वे एक सुझाव पेटी कार्यालय में लगायें तथा इस आशय की सूचनासूचना पटल में प्रदर्शित भी करें। बैठक में बताया गया कि पेटी में डाले गए सुझाओं पर आगामी 8 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाली परामर्शदात्री समिति की बैठक में चर्चा की जाकर पुस्तकें क्रय करने के सम्बंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा। संभागायुक्त ने दृष्टिहीन पाठकों हेतु ब्रेल पुस्तकें क्रय करने हेतु संयुक्त संचालकसामाजिक न्याय श्रीमती सुचिता तिर्की को निर्देशित किया कि वे दृष्टिहीन विद्यालयों से संपर्क कर उपयोगी किताबों की सूची प्राप्त कर आगामी बैठक में प्रस्तुत करें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ