Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नौकरी जाते वक्त BRTS पर हादसा, पिता बोले- काश! बेटी ने हेलमेट पहना होता

 




तनिष्क

इंडिकेटर और हाथ दिए बगैर एक एक्टिवा सवार ने अचानक राइट टर्न ले लिया। इससे उसके पीछे आ रही जूपिटर सवार 19 साल की युवती उससे भिड़ते हुए तीन पलटी खाई और रैलिंग से टकरा गई। सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। हादसा गीता भवन से पलासिया चौराहे के बीच एक शोरूम के सामने हुआ। तुकोगंज पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपी एक्टिवा सवार की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार, इंद्रपुरी में रहने वाले ट्रांसपोर्टर जसमीत सिंह सलूजा की 19 वर्षीय बेटी तनिष्क ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के पास एक बीपीओ कंपनी में जॉब करने के लिए जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। हादसे के बाद एक्टिवा सवार वहां से भाग गया। युवती ने सोमवार दोपहर दम तोड़ दिया।


पिता ने बताया कि वह मुंबई में लॉ में एडमिशन लेने वाली थी। उसका सिलेक्शन भी हो चुका था, लेकिन कोविड काल के कारण वह अगले साल जाना चाहती थी। यह साल खराब न जाए, इसलिए वह बीपीओ में काम कर रही थी। रोज की तरह वह सोमवार को घर से सुबह 10.30 बजे निकली। करीब 15 मिनट बाद उसका एक्सीडेंट होने की सूचना मिली। उसे लोगों ने ग्रेटर कैलाश अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

‘लोगों से यही गुजारिश है- हेलमेट जरूर पहनें’
घटना से आहत तनिष्क के पिता ने कहा, ‘बेटी ने हेलमेट नहीं पहना था। काश वह हेलमेट पहनी होती तो, सिर में उसे इतनी गंभीर चोट नहीं लगती। हो सकता है हेलमेट की वजह से बच जाती। मैं शहर के लोगों से गुजारिश करूंगा कि हेलमेट पहनें। बीआरटीएस बनाने वाले या इसका मेंटेनेंस देखने वालों से भी निवेदन है कि वे इसकी रैलिंग की डिजाइन बदलें। इसे या तो थोड़ा ऊंचा उठाएं या कहीं पर मोड़ दें। जैसे ही कोई बाइक सवार टकराता है तो उसके सिर में रैलिंग का हिस्सा टकराता है।

पुलिस ने परिजन को सीसीटीवी फुटेज देने से इनकार किया
पुलिस ने हादसे का सीसीटीवी फुटेज ढूंढ निकाला है। पता चला है कि युवती अपनी गति से सही लेन में चल रही थी। वह बीआरटीएस की रैलिंग से दो फीट की दूरी पर थी। उसके आगे एक एक्टिवा सवार चल रहा था। उसने अचानक इंडिकेटर और हाथ दिए बगैर एक्टिवा रैलिंग के पास टर्न कर ली। इससे युवती असंतुलित हुई और उसकी एक्टिवा से टकरा गई। युवती का सिर रैलिंग से जा टकराया। उसे सिर में गंभीर चोट आई। मंगलवार को परिजन पुलिस से सीसीटीवी फुटेज लेने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि अभी जांच चल रही है, जब आरोपी पकड़ में आ जाएगा, तब पूरी जानकारी और तथ्य दे देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ