डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने डाकपे (DakPay) नामक डिजिटल भुगतान एप पेश किया है। यह भारतीय डाक और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की डिजिटल वित्तीय और सहायक बैंकिंग सेवाओं का एक समूह है।
डाकपे धन भेजने, क्यूआर कोड को स्कैन करके सेवाओं का भुगतान और दुकानों पर डिजिटल ढंग से भुगतान करने जैसी कई सुविधाओं में मददगार होने के साथ ही ग्राहकों को देश में किसी भी बैंक के साथ इंटरऑपरेबल बैंकिंग सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा। इस एप को यूपीआई से जोड़ा गया है।
0 टिप्पणियाँ