Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर :बाणगंगा इलाके के सतगुरु मिल्क प्रोडक्ट के मालिक पर पुलिस ने रासुका के तहत कार्रवाई


एसिटिक एसिड का उपयोग कर पनीर तैयार करने वाले बाणगंगा इलाके के सतगुरु मिल्क प्रोडक्ट के मालिक पर पुलिस ने रासुका के तहत कार्रवाई की है। वहीं कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फैक्ट्री भी सील कर दी है।


गौरतलब है कि मिलावट खोरों के खिलाफ प्रशासन और पुलिस ने सख्त अभियान चला रखा है। मंगलवार को इसी के तहत बाणगंगा के पोलोग्राउंड में खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा चेकिंग कर सतगुरु मिल्क प्रोडक्ट के संस्थान पर छापा मारा गया था। यहां एसिटिक एसिड से दुध को गाढ़ा करने और पनीर बनाने की जानकारी मिलने के बाद मालिक टीकमदास (52) पिता झामनदास थदानी निवासी जवाहर नगर के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया है। टीआई बाणगंगा राजेंद्र सोनी ने बताया आरोपी को केंद्रीय जेल इंदौर में है भेजा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ