Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर :इंटरनेशनल सेक्स रैकेट और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े बदमाश सागर जैन ने पुलिस रिमांड में खुलासा किया


प्रतिकात्मक फोटो


इंटरनेशनल सेक्स रैकेट और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े बदमाश सागर जैन ने पुलिस रिमांड में खुलासा किया है कि वह इंदौर-भोपाल के कई बड़े सट्‌टेबाजों के संपर्क में था। जब भी शहर के लग्जरी होटलों में उनकी पार्टियां होती थीं तो कई लोग उससे संपर्क कर रशियन लड़कियां बुलवाते थे। पुलिस आरोपी सागर जैन और उसकी पत्नी के खातों की जानकारी जुटा रही है।


विजय नगर टीआई तहजीब काजी के मुताबिक, आरोपी सागर जैन का मंगलवार तक रिमांड है। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश कर दोबारा रिमांड मांगा जाएगा। इसने शहर में एक निजी कंपनी में काम करने वाली युवती को बिजनेसमैन बताकर उससे भी शादी कर ली थी, लेकिन जब वह पकड़ाया तो युवती ने रिश्ता तोड़ लिया। आरोपी और युवती का जिम में संपर्क हुआ था।


युवती अब इस पर केस करने की तैयारी में है। वहीं आरोपी सागर ने इंदौर-भोपाल के कुछ बड़े सट्‌टा कारोबारियों की भी जानकारी पुलिस को दी है जो होटलों व फार्महाउस में ड्रग्स पार्टियां करते हैं और इसी से विदेशी लड़कियां बुलवाते थे। विजय नगर के कई होटलों में इसने सट्‌टेबाजों को आईपीएल शुरू होने के दौरान लड़कियां उपलब्ध कराई थीं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ