इंदौर 1 नवम्बर, 2020
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुशील कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय, समस्त तहसील न्यायालय, कुटुम्ब न्यायालय, श्रम न्यायालय एवं सहकारी संस्थायें इन्दौर में 12 दिसम्बर, 2020 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
जिला प्राधिकरण के सचिव श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि नेशनल लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरण जैसे क्लेम प्रकरण, सिविल प्रकरण विद्युत प्रकरण, धारा-138 एन.आई.एक्ट के प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, भू-अर्जन, श्रम प्रकरण, राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरण, सर्विस मेटर व जिला न्यायालय में लम्बित राजस्व मामलों के साथ प्रस्तुत होने वाले प्री-लिटिगेशन मामलों को आपसी समझौते की प्रक्रिया हेतु रखा जाना हैं ।
उक्त नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्तागण, विद्युत विभाग, बीमा कम्पनियों एवं बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी।
उक्त लोक अदालत में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार वर्मा एवं सचिव श्री कपिल विरथरे व अन्य पदाधिकारियों का लोक अदालत को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिग्विजय सिंह ने समस्त पक्षकार एवं उनके अधिवक्तागणों से अपील की है कि वे अपने प्रकरण अधिक से अधिक संख्या में निपटाकर लोक अदालत योजना का लाभ उठायें।
0 टिप्पणियाँ