खजराना गणेश मंदिर में विराजित शुभ-लाभ की प्रतिमाओं के स्थापना दिवस पर सोमवार को विशेष शृंगार किया गया। गणेश परिवार को मोतियों से सजी शाही पोशाक पहनाई गई। इससे पहले सुबह ब्रह्म मुहूर्त में अभिषेक पूजन हुआ। मंदिर को अलग-अलग किस्मों के फूलों के साथ गुब्बारों से सजाया गया था। शुभ-लाभ गणेश्वरी संस्था द्वारा आयोजित स्थापना दिवस समारोह में पंडितों के सान्निध्य में पूजा-अर्चना की गई। आरती कर छप्पन भोग लगाए गए।
संस्था अध्यक्ष आशुतोष शर्मा एवं महेश शर्मा ने बताया कि 13 साल पहले शुभ-लाभ की प्राण प्रतिष्ठा मंदिर में की गई थी। मंदिर में भगवान गणेश का दुग्ध, घी, फल, जल और इत्र से अभिषेक किया गया। भगवान को रजत वस्त्र पहनाकर मोतियों से सजाया गया। शुभ-लाभ की शेरवानी, मुकुट और रिद्धि-सिद्धि को राजस्थानी पोशाकें पहनाई गईं। साथ ही कोरोना को देखते हुए मानव सेवा के कई कार्य भी किए गए। एमवाय अस्पताल में बुजुर्गों और मरीजों को चाय, नाश्ता, सुबह-शाम का भोजन भी कराया गया।
0 टिप्पणियाँ