Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर संकल्प 2021 के संकल्प पत्र का विमोचन

 



इन्दौर 09 दिसम्बर 2020


             इंदौर शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में स्वच्छता का पंच लगाए, इस उददेश्य से इंदौर संकल्प 2021 कॉन्क्लेव का रविन्द्र नाटय गृह में वरिष्ठ पत्रकार श्री दीपक चौरसिया, श्री सुधीन्द्र मोहन शर्मा, डॉ. श्रीमती जनक पल्टा मगिलिगन, श्री गोविन्द परचानी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के साथ ही सांसद श्री शंकर लालवानी, पूर्व मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, विधायक श्री रमेश मेन्दोला, श्री आकाश विजयवर्गीय, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, निगमायुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा संकल्प पत्र का विमोचन, स्वच्छता रेंजर्स अभियान का शुभारम्भ, इंदौर स्वच्छता रैकिंग के चयनितों व स्टार्टअप, व्यवयायी, धार्मिक संस्थाऐं, स्वैच्छिक संगठन के चयनितों को प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।


            आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि स्वच्छता रेंजर्स अभियान पर केन्द्रित गीत श्री शौनक और सावनी भटट द्वारा प्रस्तुत कर अभियान से जुडने की अपील की गई। विदित हो कि स्वच्छता रेंजर्स अभियान में कक्षा 5 से 10 तक (उम्र 10 से 16 वर्ष तक) के बच्चों को सम्मिलित किये जाने के उददेश्य से निगम द्वारा निःशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, जिसमें बच्चे स्वच्छता रेंजर्स बनकर इंदौर के स्वच्छता अभियान को प्रमोट करेंगे।  


*इंदौर संकल्प 2021 के संकल्प पत्र का विमोचन*


             इस अवसर पर अतिथियों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत इंदौर संकल्प 2021 के संकल्प पत्र का विमोचन किया गया। इस संकल्प पत्र में जीरो वेस्ट वार्ड की परिकल्पना को साकार करना, कार्बन फुट प्रिन्टस को न्यूनतम स्तर पर लेकर आना, जल स्त्रोंतो का सतत संरक्षण, 3 आर रिडयुस, रीयुज, रिसाकिल को बढावा देना, कचरे का 6 लेवल पर पृथक्कीकरण व गीले कचरे से घर-घर खाद का निर्माण करना, सिंगल युज प्लास्टिक, डिस्पोजल वस्तुऐं व पैकिंग मटैरियल का उपयोग ना करके कपडे के थैले व इस हेतु इकोफ्रेण्डली वस्तुओं का उपयोग करना।  जनभागीदारी के माध्यम से इंदौर शहर को स्वच्छ, सुंदर व पर्यावरण की दृष्टि से आदर्श बनाना, क्लीन इंदौर ग्रीन इंदौर की आबोहवा के लिये अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना आदि शामिल है।


            सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर ने स्वच्छता में अपना जो स्थान पाया है, इसके लिये कडे नियम व दृढ संकल्प लिया है, जिसका परिणाम है कि इंदौर स्वच्छता में 4 बार देश में स्वचछता में नंबर वन शहर बना है। उन्होंने कहा कि इंदौर के नागरिकों के स्वच्छता के प्रति बहुत ही जागरूक है, उनकी इच्छाशक्ति व निगम प्रशासन के परिश्रम का ही परिणाम है इंदौर स्वच्छ शहर है और पांचवी बार भी स्वच्‍छता में नंबर वन शहर बनेगा। 


            इसके साथ ही आयुक्त सुश्री पाल ने शहरवासियो से अपील की है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अपना फीडबेक इंदौर 311 मोबाईल एप, स्वच्छ सर्वेक्षण की वेबसाईड व 1969 पर कॉल कर इंदौर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में स्वच्छता का पंच लगाने में सहयोग करें। 


            इसके साथ ही अतिथियो द्वारा स्टार्ट अप, नगर निगम कर्मचारी, व्यवसायी, धर्मिक संस्थाओं, स्वैच्छिक संगठन, स्वंय सहायता समूह सहित 100 से अधिक संगठन/समुह को प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, श्री रजनीश कसेरा, श्री महेश शर्मा, श्री पंकज क्षीरसागर, स्टार्टअप नगर निगम कर्मचारी, व्यवसाय, कारपोरेट, सोशल, धार्मिक संस्थाएं सहित अन्य संगठनों एवं समूह के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ