सांकेतिक फोटो
शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रोज 500 पार हो रहा है, लेकिन नए कंटेनमेंट एरिया में संक्रमण की दर महज 2.22 फीसदी ही है। प्रशासन ने तीन महीने बाद उषानगर एक्सटेंशन, रेसकोर्स रोड, साउथ तुकोगंज, खातीवाला टैंक और जावरा कंपाउंड को कंटेनमेंट जोन बनाया। पांचों एरिया में विशेष अभियान चलाकर एक दिन में 405 सैंपल लिए गए, जिनमें सिर्फ 9 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन क्षेत्रों से डेढ़ हजार सैंपल लिए जा चुके हैं।
उधर, मंगलवार को प्रशासन की टीम रेसकोर्स रोड पर पहुंची। यहां पर जिन मल्टियों में पॉजिटिव केस निकले हैं, वहां के आसपास वालों ने टीम को सैंपल नहीं दिए और लौटा दिया। सरकारी अस्पतालों से घट रहा मरीजों का भरोसा सरकारी अस्पतालों से मरीजों का भरोसा घट रहा है। यही कारण है कि चार सरकारी अस्पतालों में 978 बेड में से 737 खाली पड़े हैं।
0 टिप्पणियाँ