Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कॉलेजों में परंपरागत कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है, लेकिन अब फीस को लेकर बखेड़ा खड़ा


कॉलेजों में परंपरागत कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है, लेकिन अब फीस को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है। शासकीय अटलबिहारी वाजपेयी कला एवं वाणिज्य कॉलेज (जीएसीसी)में एकमुश्त फीस मांगने पर छात्र नाराज हैं।


उनका कहना है कि पहले ही कोरोना संकट के कारण आर्थिक रूप से परेशान हैं। ऐसे में कॉलेज परंपरागत कोर्स सहित सेल्फ फाइनेंस कोर्स में एकमुश्त फीस ले रहा है। यह न्यायसंगत नहीं है। इधर, कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि अगर छात्र मांग करेंगे तो दो या तीन किस्त में फीस पर विचार किया जाएगा।


अभी एक हजार शासन को जमा किए


इस बार ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के दौरान शासन ने पोर्टल पर ही एक हजार रुपए फीस जमा करवाई गई थी, लेकिन अब एडमिशन हो जाने के बाद कॉलेज बची हुई पूरी फीस एकमुश्त वसूल रहा है, जबकि छात्रों का कहना है कि फीस दो या तीन किस्त ली जाए।


संबल योजना वालों से भी ले रहे फीस


इधर, जो छात्र संबल योजना की स्कीम में आ रहे हैं, उनसे भी फीस ली जा रही है। कहा जा रहा है जब योजना का पैसा आ जाएगा तो वापस लौटा देंगे। जीएसीसी की प्राचार्य डॉ. वंदना अग्निहोत्री का कहना है छात्रों की ओर से लिखित में कोई आपत्ति नहीं आई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ