सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि कोरोना जैसी भीषण महामारी में स्वच्छता मित्रों का कार्य अविस्मरणीय और वंदनीय है तथा वे हमारे सम्मान के हकदार हैं। मंत्री श्री सखलेचा शनिवार को नगरपालिका परिषद नीमच द्वारा स्वच्छता अभियान, ई-लर्निंग पाठ्यक्रम तथा सफाई मित्रों का सम्मान समारोह एवं अ.भा. सफाई मजदूर संघ दीपावली मिलन समारोह के संयुक्त कार्यक्रम को टाउन हाल में सम्बोधित कर रहे थे।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि कोरोना काल में स्वच्छता मित्रों ने जो सेवाएं दी है वे अनुकरणीय हैं। प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में स्वच्छता मित्रों का सराहनीय योगदान रहा है, उन्होंने कहा कि स्वच्छता के मामले में नीमच को नम्बर 1 बनाने के हरसंभव प्रयास किये जाने चाहिये। इसके लिये जो भी संसाधन आवश्यक होंगे, उन्हें उपलब्ध कराने का शासन स्तर पर प्रयास किया जाएगा।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि स्वच्छता मित्रों के सराहनीय कामों की वजह से नीमच में कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सका है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मित्र सेवा में लगे रहे हैं, हमें भी उनका ध्यान रखना है व शासन की योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाना है। मंत्री श्री सखलेचा ने स्वच्छता मित्रों को संबल योजना व सामूहिक बीमा योजना का लाभ दिलाने हेतु विशेष शिविर लगाने के निर्देश भी दिए। मंत्री श्री सखलेचा व अन्य अतिथियों ने नीमच शहर में स्वच्छता व्यवस्था बनाये रखने में योगदान देने वाले स्वच्छता मित्रों, वाहन चालकों व कोविड व्यवस्थाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इसके पूर्व स्वच्छता मित्रों व वाहन चालकों को ई-प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर टाउन हाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
0 टिप्पणियाँ